स्विटरजरलैंड से लौटे और फहराया तिरंगा

नई दिल्ली. पिछले दिनों देश में 74वाँ गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. जगह-जगह सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थानों और घरों में भी लोगों ने तिरंगे को फहरा गणतंत्र दिवस मनाया. वही इस मौके पर आरा के सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.




उन्होंने यह झंडोतोलन बिना किसी ताम-झाम के मनाया. हलाँकि वे व्यक्तिगत झंडोत्तोलन को लेकर मीडिया से दूर रहे लेकिन हर खबर पर नजर रखने वाले “पटना नाउ” की नजर उनके इस सादगी पर जैसे ही पड़ी यह किसी खास खबर से कम नही लगा. एक केंद्रीय मंत्री, विकास के उत्प्रेरक और PM के खास लोगों में से एक भरोसेमंद होने के बाद भी श्री सिंह का व्यक्तित्व बेहद ही सरल और सादगी भरा है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री पिछले सप्ताह दावोस (स्विट्जरलैंड) में आयोजित विश्व आर्थिक सम्मेलन में भारत के एक सशक्त प्रतिनिधि के रूप में गए थे और उन्होंने अपने अपने व्यक्तित्व का निर्वहन भी किया. वे गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले ही भारत लौटे. आने वाले दिनों में उनके उक्त यात्रा का वैश्विक असर जरूर दिखेगा ऐसा बिहार वासियों ही नही बल्कि पूरे देश को आशा है क्योंकि उन्होंने अपने कार्यों से जनता के दिल तक एक सशक्त छवि बनाई है. यही कारण है कि देश की निगाहें उनके अगले कदम के लिए लालायित रहती है.

PNCB

Related Post