पर्यावरण विभाग में हरजोत कौर ने संभाला पदभार

पटना।। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1992 बैच की अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा, अपर मुख्य सचिव ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार का पदभार ग्रहण किया. बता दें कि सरकार ने कई आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. आइएएस
वंदना प्रेयसी को समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी जबकि हरजोत कौर को पर्यावरण एवं वन विभाग और मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डॉ सफीना ए एन मगध की प्रमंडलीय आयुक्त बनाई गई हैं जबकि
प्रेमसिंह मीणा राजस्व पर्षद के अपर सचिव बने हैं.
पद ग्रहण करने के बाद अरण्य भवन, पटना में वरीय वन पदाधिकारियों के द्वारा अपर मुख्य सचिव का स्वागत किया गया तथा संक्षिप्त परिचय के बाद विभागीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभागीय योजनाओं एवं क्रियाकलाप के संबंध में वन पदाधिकारियों के द्वारा विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया गया.

बैठक में अपर मुख्य सचिव ने विभाग में विभिन्न संवर्गों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा विभिन्न संवर्गों में आवश्यकतानुसार नये पदों का सृजन करने का निदेश दिया. इसके अतिरिक्त ईको-डेवलेपमेंट समिति/संयुक्त वन प्रबंधन समिति एवं फॉरेस्ट बॉउंड्री का सुदृढीकरण करने पर विशेष ध्यान देते हुए कार्रवाई करने का निदेश दिया.




हरजोत कौर बम्हरा, अपर मुख्य सचिव के द्वारा विभाग द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देते हुये इसके लक्ष्य को बढ़ाकर राज्य में अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने संबंधी निदेश भी दिया गया.

पदभार संभालने के बाद एसीएस हरजोत कौर ने विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार से मुलाकात की.

बैठक में प्रभात कुमार गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (HoFF), अरविन्दर सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास), अभय कुमार द्विवेदी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य नियोजना, प्रशिक्षण एवं विस्तार, अभय कुमार, विशेष सचिव, सुरेन्द्र सिंह, मुख्य वन संरक्षक (मुख्यालय), एस चन्द्रशेखर, मुख्य वन संरक्षक (आई०टी०), एस कुमारासामी, मुख्य वन संरक्षक, संयुक्त वन प्रबंधन, गोपाल सिंह, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, पटना एवं सचिवालय से कँवल तनुज, विशेष सचिव, चितरंजन शर्मा, संयुक्त सचिव ने भाग लिया.

pncb

Related Post