गड़हनी,10 जून. प्रखंड के सुअरी गांव में हाथी को रोज की तरह बनास नदी में पानी पिलाने के क्रम में बेकाबू हो गया, जिससे से इलाके में हड़कंप मच गया
इस संबंध में हाथी मालिक बिनोद सिंह ने बताया की महावत रोज की तरह कल सुबह बनास नदी में पानी पिलाने ले गया जिससे हाथी अचानक बेकाबू हो गया उन्होने बताया कि बीच बचाव करने में लालमोहन सिंह जख्मी हुए हैं
हालांकि हाथी बेकाबू होने से ज्यादा नुकसान तो नही पहुंचा लेकिन दो विशाल मजबूत पेड़ को उखाड़ फेका हैं. बबन महावत अपनी जान बचाकर भाग निकला. हाथी मालिक बिनोद सिंह ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार को दी उसने पटना से वन विभाग की टीम को सूचित किया.
वन विभाग की टीम हाथी को काबू में करने के लिये मौके पर पहुंची और टिकुलाइजर से हाथी को बेहोश कर के उसपर काबू पाया.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट