हाफिज सईद को पाकिस्तानी अधिकारियों ने हिरासत में लेकर 6 महीने के लिए नजरबंद कर दिया है. ऐसी अटकलें हैं कि यह कार्रवाई अमेरिका की उस चेतावनी के बाद की गई है जिसमें अमेरिका ने कहा है कि अगर जमात उद दावा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा सकता है. जमात उद दावा का प्रमुख भी हाफिज सईद ही है.इस घटना के बाद से पाकिस्तान में सियासत गरमा गई है ,लोग इसे ट्रम्प की चेतावनी के बाद हुई कारवाई बताते हैं.