शताब्दी गुरुपर्व में तालमेल से हो सभी कार्य

By pnc Dec 15, 2016

पीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा 

5 को आ सकते हैं प्रधानमन्त्री 




गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350 वां शताब्दी गुरुपर्व प्रशासन व प्रबंधक कमेटी के साथ गठित सब कमेटी आपस में तालमेल बैठा कर गुरुपर्व का कार्य निष्पादित करे, कुछ इसी तरह का निर्णय तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी, प्रशासनिक अधिकारियों व गठित सब कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक तय हुई. बैठक में प्रकाश पर्व में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर तख्त साहिब में सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. बैठक में जोड़ा घर का निर्माण गुरुद्वारा के आसपास में ही कराने पर भी चर्चा हुई. बैठक में राज्य के पूर्व सचिव जीएस कंग, पूर्व आईजी बलजीत सिंह, पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, डीआईजी शालिनी, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, एसडीओ योगेंद्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सायली, के साथ प्रबंधक कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, महासचिव सरजिंदर सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के परमजीत सिंह चावला के साथ गठित सब कमेटी के अध्यक्ष व अन्य लोग उपस्थित थे. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि प्रकाश पर्व की तैयारियों पर चर्चा के साथ पांच जनवरी को प्रकाश पर्व के मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री के आगमन की संभावना है. ऐसे में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई है. मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान व तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में कैसी तैयारी होगी, इस पर भी कार्य योजना बनाया जायेगा.

898f4965-4883-4d88-bcfd-93cfd4e601a7

 

By pnc

Related Post