शराब बंदी के समर्थन में गुरुकुल के छात्र भी बनाएंगे मानव श्रृंखला

By Amit Verma Jan 20, 2017

शराबबंदी के समर्थन में बिहार सरकार की पहल पर शनिवार को पूरे सूबे में करीब 2 करोड़ लोग मानव श्रृंखला बनाएंगे. पटना के अदम्या आदिति गुरूकुल के हजारों छात्र भी इस मौके पर गांधी मैदान तक बनने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होंगे.




शुक्रवार को गुरु रहमान ने अपने स्टूडेंट्स के साथ शराबबंदी की शपथ ली और सभी लोगों से नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने का अनुरोध किया.

“पटना DM ने अदम्या आदिति गुरु कुल के छात्र एवं छात्राओं को गांधी मैदान के गेट नम्वर 10 पर आमंत्रित किया है. इसमें गुरुकुल के 3000 छात्र और छात्रा शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला में सुबह 10 बजे शामिल होंगे. सरकार के शराबबंदी कानून का समर्थन करते हुए हमने खुद और अपने बच्चों को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई है. बापू का सपना सफल होते दिख रहा है. इसमें कोई संदेह नहीं कि यह अवधारना हमारे समाज को एक नई ऊंचाई देगी.”

डॉक्टर एम रहमान

 

Related Post