BPSC PT में शामिल होने वाले परीक्षार्थी ध्यान दें

12 फरवरी को होगी BPSC PT परीक्षा 642 पदों के लिए होगी 60-62वीं प्रतियोगिता परीक्षा 150 अंकों की होगी वस्तुनिष्ठ प्रारंभिक परीक्षा जेनरल कैटेगरी स्टूडेंट के लिए 105 अंक होगा अनिवार्य मुख्य परीक्षा के लिए 10 गुना परीक्षार्थी करेंगे क्वालिफाईॉ बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 60-62वीं प्रारभिक परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 12 फरवरी को होने वाली BPSC PT में इस बार 642 पदों के लिए हजारों परीक्षार्थी शामिल होंगे.  पीटी में दस गुना रिजल्ट होने की संभावना है. अब बचे समय में परीक्षार्थी कैसे तैयारी करें और उनकी प्रैक्टिस के लिए सही डायरेक्शन क्या हो, इसके लिए patnanow की टीम ने बात की गुरू रहमान से. patnanow:- BPSC PT परीक्षा 12 फरवरी को संभावित है. परीक्षार्थी लंबे समय से इसकी तैयारी में लगे हैं. लेकिन आखिरी वक्त में तैयारियों की दिशा क्या होनी चाहिए? Rahman Sir:- आपने लंबे समय से कितनी तैयारी की, इसका उतना ही महत्व है जितना कि आखिरी वक्त की तैयारियों का. परीक्षा से ऐन पहले के दिनों में तैयारी का प्रारूप जाहिर तौर पर अलग होता है. अब तक आपने स्टडीज की है. अब वक्त ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस का है. ज्यादा से ज्यादा सेट बनाने चाहिए और उनके सही उत्तर पर भी ध्यान होना चाहिए. patnanow:- 60-62वीं पीटी में क्या खास रहेगा ? Rahman Sir:- इस बार 642 पदों के लिए परीक्षा हो रही है. मुख्य परीक्षा के लिए करीब 6400 परीक्षार्थी क्वालिफाई करेंगे. PT टफ होगा. जेनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 150 में से कम-से-कम 105 का स्कोर करना जरूरी होगा … Continue reading BPSC PT में शामिल होने वाले परीक्षार्थी ध्यान दें