गुरुजी के गुरुकुल ने पेश की मिसाल

लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से लगा हुआ है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी छठ घाटों पर तैयारी का जायजा लिया. इन सबके बीच छात्रों में शिक्षा का अलख जगा रहे डॉ एम रहमान ने सैकड़ों छात्रों के साथ पटना के काली घाट की सफाई की. गंगा के इस सबसे पुराने घाट पर हर साल बड़ी संख्या में लोग छठ के अर्ध्य के लिए जुटते हैं.




ऐसे में पढ़ाई के साथ सामाजिक सरोकारों से लगातार जुड़े रहने वाले अदम्य अदिति गुरुकुल के संस्थापक डॉ रहमान ने हर संप्रदाय के छात्रों के साथ छठ घाट की सफाई करके समाज को एक बड़ा संदेश दिया है.

डॉ रहमान ने इस मौके पर लोगों खासकर छात्रों को दिवाली और छठ की शुभकामनाएं दी हैं. डॉ रहमान ने कहा कि समाज में मिलजुलकर और साथ चलकर ही हम सही नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं और जीवन में सफल होने के लिए भी ये सबसे जरुरी है.

इस मौके पर डॉ रहमान के साथ अदम्य अदिति गुरुकुल के निदेशक मुन्ना सर और संस्थान के सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.  बता दें कि डॉ एम रहमान शिक्षक के रुप में जहां हर साल बड़ी संख्या में छात्रों को नौकरी प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी वे बखूबी कर रहे हैं. डॉ रहमान के संस्थान अदम्य अदिति गुरुकुल में गरीब, अनाथ और दिव्यांग छात्रों को महज 11 रुपए में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. हर साल इस संस्थान से संघ लोक सेवा आयोग, रेलवे , एसएससी, सीपीओ और दारोगा समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सैकड़ों की संख्या में छात्र क्वालिफाई करते हैं.

Related Post