अपने पैरों से गुरुनानक देव ने जमीन को दबाया और बन गया शीतल कुंड: नीतीश




गुरुनानक देव जी महाराज के 554 वें प्रकाश पर्व में शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा जिला के राजगीर के शीतलकुंड गुरुद्वारा में आयोजित गुरुनानक देव जी महाराज के 554 वें प्रकाश पर्व में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने शीतलकुंड गुरुद्वारा में मत्था टेककर राज्य के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को आयोजकों ने शिरोपा, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया और मुख्यमंत्री की उपस्थिति एवं उनके सहयोग के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने शीतलकुंड गुरुद्वारा परिसर में नवनिर्मित ‘गुरुनानक निवास’ अतिथिशाला का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया.


मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज के 554 वें प्रकाश पर्व में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हैं. गुरु नानक देव जी महाराज ने उदासी यात्रा की शुरुआत की थी जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया था. इस दौरान वे राजगीर भी आए थे और यहां रुके थे. राजगीर का राजगीर कुंड गर्म पानी के लिए भी प्रसिद्ध है. लोगों ने गुरु नानक देव जी से आग्रह किया कि यहां पर एक शीतल कुंड भी होना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि गुरु नानक देव जी ने अपने पैरों से वहां की जमीन को दबाया और शीतल कुंड बन गया.


मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बचपन से राजगीर आते रहे हैं. वर्ष 2009 में हम यहां सात दिन रुके थे और राजगीर में विभिन्न चीजों के निर्माण और विकास के लिए योजना बनाई थी जिस पर काम किया गया. शीतल कुंड को भी हमने देखा था और इसको भी विकसित करने का निर्णय लिया था . शीतल कुंड गुरुद्वारा को भी अच्छे से बनाया गया है और यहां परिसर को भी विकसित किया गया है. राजगीर में जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन केंद्र का निर्माण कार्य किया था उन्होंने ही गुरुद्वारा को विकसित किया है और अतिथिशाला का भी निर्माण किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को जानकारी मिलनी चाहिए कि गरीब राज्य होते हुए भी बिहार में कितना काम हो रहा है. इनसब कामों की चर्चा होगी तो लोग इसे जानेंगे.

बिहार में जो निर्माण कार्य करवाया है उसको जरूर देखकर जाइएगा: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की 101वीं गवर्निंग कौंसिल मीट एवं टेक्निकल सेमिनार का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने बिहार में जो निर्माण कार्य करवाया है उसको जरूर देखकर जाइएगा. हम एक बार आग्रह करेंगे कि बिहार म्यूजियम भी इन लोगों को दिखा दीजिएगा. बिहार म्यूजियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनवाया है, उसको भी एक बार देख लीजिए. हमने कहा है कि चाहे बिल्डिंग बने, सड़क बने, पुल बने कोई भी चीज बने उसका निरंतर मेंटेनेंस होना चाहिए और उसके लिए हमने कन्सर्न विभाग को ही कहा है. इसके लिए जितने लोगों की बहाली करनी पड़े, कीजिए. जब मेंटेनेंस पूरे तौर पर होगा तो कभी कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी.


सरदार पटेल भवन वो भी जाकर देखिए, कितना सुंदर और मजबूत बनाया गया है. 9 रिक्टर स्केल तक इस भवन को कुछ नहीं हो सकता है. यहां से सिर्फ पुलिसिंग का काम ही नहीं होगा बल्कि आपदा प्रबंधन का काम भी यहां से होगा. यहां पर जो लोग भी रहेंगे उनको 7 दिन तक किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. अंदर जरूरत के सारे इंतजाम किए गए हैं. बड़ी खुशी की बात है कि 20 जगहों से आप सब लोग यहां आए हैं. आप सब लोगों का यहां स्वागत है.


ये गरीब राज्य है लेकिन उसके बाद भी हम लोग सब के उत्थान के लिए काम करते रहते हैं. आप लोगों को पता है कि हम भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़े हैं, लेकिन इंजीनियर की नौकरी नहीं किए. हमको नौकरी मिल गई थी फिर भी हम नौकरी नहीं किए और आंदोलन में लग गए, जे०पी० मूवमेंट से जुड़ गए. हम लोग तो काम कर रहे हैं, सेवा कर रहे हैं. हमको तो यहां आना ही था. बड़ी खुशी की बात है कि सब जगह से लोग आ गए. आप लोगों का अभिनंदन है, स्वागत है. कुछ जगहों को जरूर देख लीजिएगा तो आप लोगों को पता चलेगा कि यहां कैसी बिल्डिंग बन रही है. आपलोग विशेषज्ञ भी हैं इसलिए आप लोगों की सलाह से बहुत लाभ होगा कि भवनों का किस तरह से और बेहतरीन ढंग से मेंटेनेंस हो सकता है. हम यहां के अधिकारियों से भी कहेंगे कि आप लोगों की बात पूरी गंभीरता से सुनें आप लोगों के अनुभव का फायदा उठाएं. आप यहां उपस्थित हुए हैं, पटना में आए हैं इसके लिए मैं आप सब लोगों को धन्यवाद देता हूं. कार्यक्रम में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को हरित गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम में अरुण सिंह द्वारा लिखित पुस्तक पटना वास्तुकला का इतिहास और कथाएं तथा इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की स्मारिका का मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विमोचन किया.

PNCDESK

By pnc

Related Post