30 जून की मध्यरात्रि को 12 बजते ही देश में अप्रत्यक्ष कर का स्वरुप बदल गया. एक देश एक टैक्स का सपना जीएसटी लॉन्च हो गया. इसके लिए संसद में मध्यरात्रि में स्पेशल सेशन बुलाया गया था. जीएसटी लागू होने के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज मौजूद रहे. लॉन्च से पहले ही सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी जब जीएसटी काउंसिल की 18वीं बैठक में फर्टिलाइजर पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है, इसके अलावा ट्रैक्टर पार्ट्स में भी छूट की गई है. उन्हें 28% टैक्स स्लैब से लाकर 18% में कर दिया गया है.
लॉंच से पहले राष्ट्रपति ने कहा कि जीएसटी एक ऐतिहासिक कदम है और ये एक संतोष की बात है. उन्होंने कहा कि देश में अब स्पर्धा जारी होगी.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मध्यरात्रि के समय हम लोग देश का भविष्य तय करने जा रहे हैं. पीएम ने कहा कि अब पूरे देश में एक ही टैक्स लगेगा, लगभग 500 टैक्स खत्म हो रहे हैं. अब से पहले दिल्ली में कुछ और दाम रहता था, तो नोएडा में कुछ और पर अब ऐसा नहीं होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू होने से ईमानदार लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा, उन्होंने कहा कि GST से कालाधन, भ्रष्टाचार खत्म होगा. ये व्यवस्था देश के गरीबों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगी.