मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. वह 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती थे. वहीं 2 अक्टूबर से लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर थे.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की पुष्टि की है.
इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक, मेदांता में भर्ती मुलायम सिंह यादव की हालत 2 अक्टूबर से लगातार गंभीर बनी हुई थी. वह 2 अक्टूबर से ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, साथ ही उन पर दवाईयों का कोई असर नहीं हो रहा था. उनकी किडनी की समस्या भी बढ़ गई थी. जानकारी के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के सैफई में होगा.
पटना नाउ की ओर से स्व मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि
PNCDESK