आरा में भगवान महावीर की निकली भव्य शोभायात्रा




हजारों पुरुष एवं महिलाएं ,हाथी, घोड़ा ऊंट एवं गाजे-बाजे के साथ हुए सम्मिलित

आरा, जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर जन्मकल्याणक दिवस, चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के पावन शुभ अवसर पर श्री महावीर जयंती समारोह समिति आरा के तत्वावधान में त्रिदिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रातः समय में जैन अनुयायियों के द्वारा महाजन टोली नंबर एक से प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में बच्चें, युवा एवं बड़े भी शामिल हुए.

सभी ने पंचरंगा जैन ध्वज को लहराते हुए भगवान महावीर का जयकारा लगा रहे थे. प्रभात फेरी महाजन टोली नंबर एक से निकलकर शहर के गोपाली चौक, महाजन टोली नंबर दो, शीश महल चौक, शिवगंज, महादेवा होते हुए जेल स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई. तत्पश्चात भगवान महावीर की विशाल भव्य शोभायात्रा दिगम्बर जैन शांतिनाथ मंदिर जी से निकली जोकि शहर के गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज, हॉस्पिटल रोड, बड़ी मठिया, महादेवा रोड, चित्र टोली रोड होते हुए हर प्रसाद दास जैन स्कूल पहुंची.  शोभायात्रा में सौधर्म इंद्र-इंद्राणी स्तुति-सिद्धांत कुमार जैन, श्रीजी को रथ पर विराजमान करने का सौभाग्य परिमल जैन, कुबेर इंद्र राजेश प्रसाद जैन, प्रथम इंद्र संगीता-प्रकाश जैन, द्वितीय इंद्र भावेश जैन बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

प्रभात फेरी में शामिल जैन समाज की महिलायें
शोभा यात्रा में शमिल जैन समाज के लोग

शोभायात्रा के संयोजक बिमलेश कुमार जैन ने बताया की केसरिया वस्त्र पहने हजारों पुरुष एवं महिलाएं हाथी, घोड़ा, ऊंट एवं गाजे-बाजे के साथ सम्मिलित हुई. पूरा शहर भगवान महावीर के जयघोष से गूंज उठा. भगवान महावीर की शोभायात्रा में जगह-जगह श्रद्धालुओं के द्वारा श्रीजी की आरती, पुष्प वृष्टि की गयी. आरा शहर के कई समाजसेवी एवं संस्थाओं के द्वारा शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल एवं फलों का वितरण किया गया. पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे ने पूरे शोभायात्रा के क्रम में भगवान महावीर का भजन गाया, साथ ही नाचते-झूमते, गाते-बजाते वीर प्रभु का जयकारा लगाया. जयकारा में जियो और जीने दो, आज क्या है महावीर जयंती है, एक दो तीन चार भगवान महावीर का जय जयकार लगाएं. पूरे शोभायात्रा में आरा शहर की मेयर इंदु देवी तथा सामाजिक कार्यकर्ता सह मेयर प्रतिनिधि प्रेम  पंकज उर्फ ललन जी मौजूद रहे. शोभायात्रा जैन स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई वहां हर प्रसाद जैन स्कूल परिवार के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया. वहीं पर बने पांडुक शिला पर भगवान महावीर का जन्माभिषेक विभिन्न रसों से एवं 108 कलशों से अभिषेक, पूजन व वृहद शांतिधारा किया गया. वहां तीर्थंकर महावीर को पालना झूलाया गया.

पूजन के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए डॉ जया जैन के द्वारा साधर्मी वात्सल्य की व्यवस्था की गई थी जिसके संयोजक अजय जैन उर्फ बबलू जी थे. संध्याकालीन कार्यक्रम में आम सभा आयोजित हुआ. जिसमें आरा जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी, मेयर, एवं विद्वानगण मौजूद रहे. त्रिदिवसीय कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतियोगियों को समिति द्वारा पुरस्कार दिया गया. आम सभा के संयोजक डॉ शशांक जैन, अखिलेश कुमार जैन, निलेश कुमार जैन रहे. आम सभा कार्यक्रम के मध्य में बच्चों की भाव नृत्य की भी प्रस्तुति हुई. जिसे देखकर दर्शक काफी उत्साहित दिखें.

समिति की अध्यक्ष डॉ जया जैन ने भगवान महावीर के जीवन पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम के समापन पर सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. महोत्सव को सफल बनाने में अखिलेश कुमार जैन, सीपी जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, बिभु जैन, सुनील चंद्र जैन, के साथ सभी कार्यक्रम संयोजक, कार्यकर्ताओं के साथ समाज के सैकड़ों पुरुष-महिला युवक-युवतियों एवं बच्चों का भरपूर योगदान रहा.

ओमप्रकाश पाण्डेय

By pnc

Related Post