GPO में शराब पीते पकड़े गए डाककर्मी

ऑफिस के वक्त दफ्तर में ही बैठकर ये चारों शराब पी रहे थे. महफिल जमी हुई थी. लोकेशन था पटना जीपीओ का चेक क्लीयरिंग हाउस. टेबल पर सेब और खीरा भी उपलब्ध था चखना के रुप में.




इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी और फिर रंगे हाथ पकड़े गए GPO के चार पोस्टल असिस्टेंट. इनके नाम हैं एरिक अनिल(निवासी पटना), अमित कुमार(निवासी पटना), राजीव कुमार(निवासी नवादा) और नवल किशोर(निवासी बांका). इनके पास से विदेशी शराब की दो बोतल और खाने का सामान बरामद हुआ है.

पटना SSP मनु महाराज ने बताया कि ये सभी ऑफिस अवधि में ऑफिस में ही बैठकर शराब पी रहे थे. इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Related Post