इस पवेलियन में आम के साथ खास लोगों ने भी दिखाई रुचि

By Amit Verma Mar 24, 2017

बिहार दिवस समारोह में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पवेलियन ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान खींचा. आम लोगों के साथ ही अनेक गणमान्य अतिथि भी प्राधिकरण के पवेलियन में पहुंचे और आपदा जोखिम न्यूनीकरण की दिशा में प्राधिकरण के प्रयासों की प्रशंसा की. शुक्रवार को राज्यपाल रामनाथ कोबिंद ने भी प्राधिकरण के पवेलियन का भ्रमण किया. राज्यपाल ने पवेलियन में स्थित सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने आगन्तुक पुस्तिका में हस्ताक्षर भी किया.




राज्यपाल के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने भी प्राधिकरण के पवेलियन का भ्रमण कर लोगों का उत्साहवर्द्धन किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यासजी,  सदस्य, डॉ उदय कांत मिश्र, एमडीएमए के पूर्व सदस्य, प्रो विनोद मेनन, पटना डीएम संजय अग्रवाल, पटना के नगर आयुक्त अभिषेक सिंह भी उपस्थित थे. शुक्रवार को कार्यक्रम की समाप्ति पर पवेलियन में स्थित सभी एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Related Post