गोनपुरा मुखिया ने चलाया दारू छोड़ो, दूध पीओ कार्यक्रम

दारू छोड़ो, दूध पियो कार्यक्रम का आयोजन

गोनपुरा मुखिया का सराहनीय कदम 




फुलवारीशरीफ । नशा मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के गोनपुरा पंचायत के दलित बस्तियों में मुखिया आभा देवी द्वारा दारू छोड़ो, दूध पियो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुखिया आभा देवी, मुखिया के पति राम अयोध्या शर्मा ने अपने पंचायत के लोगों के साथ दलित बस्तियों में पहुंचे और ग्लास में दूध देकर ग्रामीणों से शराब नहीं पीने की अपील की.

इस अवसर पर मुखिया जी ने शराब पीने से होने वाली हानि तथा दूध पीने से होने वाले लाभों से महिलाओं और पुरुषों को विस्तारपूर्वक समझाया. इसके बाद दारू छोड़ो, दुध पियो, नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार, शराब से नाता तोड़ें,जिंदगी से नाता जोड़े आदि नारे भी लगाए गए.

(अजित की रिपोर्ट)

By Nikhil

Related Post