पूर्व मुख्यमंत्रियों के रिश्तेदारों ने यहां मुकाबले को बनाया दिलचस्प

गोपालगंज सदर सीट पर 3 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की लड़ाई साधु यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर के पात्र आसिफ गफूर के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. हालांकि गोपालगंज सदर विधानसभा सीट के चुनावी अखाड़े में जीत की ‘हैट्रिक’ जमा चुके एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सुभाष सिंह इस बार फिर सियासी पिच पर ‘चौका’ मारने की फिराक में हैं.

गोपालगंज में कांग्रेस का रोड शो

उनके विजय रथ को रोकने के लिये बसपा ने अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव को और महागठबंन ने कांग्रेस को सीट देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर के पौत्र आसिफ गफूर को चुनावी रणभूमि में उतारा है. जिससे इस सीट पर चुनावी दंगल रोचक हो गया है.




कांग्रेस प्रत्याशी

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गोपालगंज के विभिन्न इलाकों में कांग्रेस प्रत्याशी आसिफ कपूर ने रोड शो किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस सीट पर 21 पुरुष और एक महिला समेत 22 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हैं. साल 2015 में भाजपा के सुभाष सिंह ने राजद के रियाजुल हक उर्फ राजू को 5074 मतों के अंतर से मात दिया था.

गोपालगंज से अजीत

By dnv md

Related Post