ओवैसी के उम्मीदवार पर गोपालगंज एफआईआर




एआइएमआइएम उम्मीदवार अब्दुल सलाम पर केस

गोपालगंज उपचुनाव में नामांकन के दौरान ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के उम्मीदवार अब्दुल सलाम से ऐसी चूक हो गयी कि उनपर केस दर्ज कर लिया गया. एआइएमआइएम के एंट्री लेने से गोपालगंज का उपचुनाव बेहद दिलचस्प मोड पर आ गया है.बिहार उपचुनाव 2022 को लेकर अब हलचल तेज हो गयी है. प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरकर ताल ठोकने लगे हैं. गोपालगंज में इस बार चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर जाता दिख रहा है. राजद और जदयू अब महागठबंधन में साथ हैं. जबकि भाजपा अब अकेले ही मैदान में उतरी है. उधर बसपा से साधु यादव की पत्नी ने मुकाबला त्रिकोणीय बनाया ही था कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने भी एंट्री मार दी. अब एआइएमआइएम प्रत्याशी के ऊपर केस दर्ज किया गया है.

गोपालगंज का उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. यहां भाजपा और राजद के साथ ही बसपा और एआइएमआइएम भी मैदान में है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम की एंट्री ने इस चुनाव को अब थोड़ा अधिक रोमांचक बना दिया है. गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है. यहां बड़ी तादाद में मुस्लिम वोट पड़ते हैं. एआइएमआइएम ने अब्दुल सलाम को उम्मीदवार बनाया है जिन्होंने शुक्रवार को नामांकन किया. लेकिन नामांकन के दौरान उनकी एक गलती निर्वाचन आयोग ने पकड़ ली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनपर केस दर्ज किया गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post