बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार ने मंगलवार को वर्तमान वि्ततीय वर्ष के लिए नियोजित शिक्षकों के वेतन हेतु 2789 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है. आज बिहार कैबिनेट की बैठक में 14 एजेडों पर मुहर लगी जिसमें नियोजित शिक्षकों के वेतन मद के भुगतान के लिए राशि जारी करना भी शामिल है.
कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि इसमें प्राथमिक, मिडिल और माध्यमिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के साथ करीब 1896 पुस्तकालयध्यक्षों और मदरसा शिक्षकों का वेतन भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक 3 दिन में ये राशि जारी कर दी जाएगी. यही नहीं, सरकार ने सभी कर्मचारियों को ईद से पहले वेतन जारी करने के आदेश दिए हैं यानि इस महीने का वेतन 22 जून तक जारी हो जाएगा.
इनके लिए पूरे साल के लिए सरकार ने जारी की वेतन की राशि-
1377 करोड़ रूपए- 66,104 प्रारंभिक शिक्षकों के लिए
1168 करोड़ रूपए 34,329 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों और 1896 लाइब्रेरियन के लिए
245 करोड़ रूपए 1728 बालक-बालिका मदरसों के लिए
हालांकि नियोजित शिक्षकों को वेतन मिलने में 15-20 दिन का वक्त लग जाएगा. बता दें कि नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह के बाद वेतन नहीं मिला है.