बिहार के लाखों सरकारी कर्मियों को मिला फायदा

By Amit Verma Apr 27, 2017

बिहार के राज्यकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. बिहार कैबिनेट ने आज राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में इजाफे पर मुहर लगा दी. बिहार कैबिनेट के निर्णय के मुताबिक अब राज्य के कर्मचारियों का DA 132% से बढ़ाकर 136% कर दिया गया है.

महंगाई भत्ते में 4% की ये बढ़ोत्तरी 1 जनवरी 2017 के प्रभाव से मिलेगी. इससे राज्य के करीब 6.5 लाख कर्मियों को फायदा होगा.




File Pic

बिहार कैबिनेट ने गुरुवार को कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगाई. इनमें से एक Bihar real estate (regulation and Development) rules, 2017 भी है.

इसके तहत अब सूबे में बिल्डरों की मनमानी पर प्रभावी रोक लग सकेगी. इससे ना सिर्फ फ्लैट खरीदने वालों को फायदा होगा बल्कि रियल स्टेट में लेन-देन भी निष्पक्ष तरीके से होगा.  इस अधिनियम के तहत एक Real Estate Regulatory Authority बनाने का भी प्रावधना है जहां बिल्डरों के खिलाफ किसी तरह की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी.

Related Post