दुकानदार पर बरसाई गोलियां, इलाके में मची अफरातफरी

By dnv md Dec 23, 2023 #Golibari #Karbala

बाल बाल बचा दुकानदार, एक दिन पहले भी दुकानदार के घर घुसकर की गई थी मारपीट

मौका ए वारदात से पुलिस ने बरामद किया दो खोखा




फुलवारी शरीफ,अजीत : शनिवार को पटना के फुलवारी शरीफ के कर्बला मस्जिद के पास एक दुकानदार युवक को निशाना बनाकर तीन गोलियां दागी गई. हालांकि तीनों में से एक भी गोली युवक को नहीं लगी और उसकी बाल बाल जान बच गई. गोलीबारी होते ही अचानक कर्बला मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई. घटना स्तर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई .वहीं सूचना मिलने पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस पहुंच गई और छानबीन में जुट गई. पुलिस को घटनास्थल पर से दो खोखा भी मिला है .लोगों ने बताया कि तीन राउंड फायरिंग की गई.मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ में शामिल लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार कर रहे थे. साथ ही घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष को बुलाने और गोली चलाने वाले बदमाश की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

इधर घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में महिला पुरुष लोग थाना पहुंच कर गोली बारी करने वालों के खिलाफ करवाई करने की मांग करने लगे. बड़ी संख्या में फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे लोगों में पुलिस को बताया कि गोली बारी करने वालों का अतांक कायम है और यह लोग इतने दबंग हैं कि बात बात पर मार पीट गोलीबारी करने लगते हैं. इनके डर से लोग थाना तक नहीं पहुंचते हैं. लोगों ने पुलिस को बताया की गोलीबारी करने वाला अपने आप को किंग ऑफ पटना बाइकर गैंग का बॉस बताता है. गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोगों को थानाध्यक्ष ने समझाया कि कोई कितना भी दबंग क्यों ना हो पुलिस सख्त करवाई करेगी और जेल भेज कर सीसीए लगाने का प्रयास करेगी. पुलिस के द्वारा समझाने के बाद सभी वापस चले गये.

थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से गोली का खोखा भी मिला है. पुलिस के मुताबिक बाईकर गिरोह के द्वारा बीती रात पड़ोसी के साथ लड़ाई के बाद वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से सुबह पड़ोसी के जिससे बीती रात लड़ाई हुई थी, उसे निशाना बनाते हुए गोली चला दिया गया. गैंग ने तीन गोली दागी किसी प्रकार दुकानदार मोअज्जम बच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची.गोली चलाने वाले फरार हो गये हैं. दुकानदार मोअज्जम की शिकायत पर आफताब समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

pncb

By dnv md

Related Post