गोढना की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

By om prakash pandey Jan 17, 2018

गोढना की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

करनटोला की टीम रही उपविजेता





उदवंतनगर, 17 जनवरी. उदवंतनगर प्रखंड के सोनपुरा गांव स्थित खेल मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को गोढना (आरा) व करनटोला की टीम के बीच खेला गया. कांटे की टक्कर में गोढना की टीम ने 5 रन से मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया . टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोढना की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 102 रन बनायी .लक्ष्य का पीछा करने उतरी करनटोला की टीम लक्ष्य के काफी नजदीक पहुंचने के बावजूद 97 रन हीं बना सकी. मैन ऑफ द मैच आकाश को व सीरीज राज कुमार को दिया गया. मैच का उद्घाटन व पुरस्कार वितरण राजद प्रखंड अध्यक्ष बिरबल यादव, मिडिया प्रभारी करूण कुमार, जगदीशपुर मुखिया संघ अध्यक्ष नीरज कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य अमरदीप प्रसाद, चन्द्रभूषण यादव, अर्जुन यादव, सतेन्द्र यादव व अमर यादव ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि बीरबल यादव ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है. खेल को भाइचारे के भावना से खेलनी चाहिए . मौके पर आयोजनकर्ता सोनपुरा गांव के युवा नन्दू यादव, मुन्ना, मुन्नी यादव, पंकज, सनोज, धनंजय, लालसा, व संजय सहित सैकड़ों ग्रामीण व दर्शक मौजूद थे .

उदवंतनगर से जे०पी० सिंह

Related Post