‘कब मुंह खोलेंगे मौनी बाबा’

रेल मंत्री रहते वर्ष 2006 में रेलवे के दो होटल के टेंडर मामले में लालू यादव औऱ राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास 10 सर्कुलर रोड समेत रांची, दिल्ली और पुरी समेत 12 ठिकानों पर सीबीआई ने आज छापेमारी की. छापेमारी को लेकर  बीजेपी और राजद में जुबानी जंग छिड़ गई है. एक ओर राजद प्रवक्ता मनोजा झा ने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई करार देते हुए कहा कि चूंकि लालू लगातार केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं, इसीलिए पीएम मोदी सीबीआई का इस्तेमाल लालू को डराने के लिए कर रहे हैं.




वहीं बीजेपी ने इस मामले में केन्द्र का कोई रोल होने से इनकार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि लालू ने जो भ्रष्टाचार किया है, उसी की सजा उन्हें मिल रही है. सीबीआई एक स्वायत्त संस्था है और उसे किसी के निर्देश की जरुरत नहीं है.

इन सबके बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार राजगीर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. केन्द्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू के घर छापे और राबड़ी, तेजस्वी समेत 8 पर इस मामले में केस दर्ज होने पर कहा कि क्या अब भी नीतीश कुछ नहीं बोलेंगे. बता दें कि इससे पहले भी लालू के ठिकानों पर ED का छापा था, लेकिन नीतीश ने उसपर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/VfgSE4

Related Post