बादल ने मारी बाजी, वैशाली एक्सप्रेस रहा पीछे.
भोजपुर के गड़हनी अंतर्गत बड़ौरा में घोड़दौड़ प्रतियोगिता संपन्न.
गड़हनी (मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट) | भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड के बड़ौरा गाँव में आयोजित स्व0 रणजीत सिंह मेमोरियल घुड़दौड़ प्रतियोगिता में वैशाली जिले के रणवीर राय के बादल नाम के घोड़े ने बाजी मारी. वैशाली के हाजीपुर निवासी लोहा सिंह का घोडा वैशाली एक्सप्रेस दूसरा स्थान एवं पटना एक्जीविशन रोड के रोम जी का घोडा तूफान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. घोड़दौड़ प्रतियोगिता में कुल 30 घोड़े ने भाग लिया,वही तीन राउंड में घोडादौड प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ, जिसमे तीनो ग्रुप से प्रथम और द्वितीय स्थान के घोड़े को फाइनल दौड़ लगाया गया.वही पुरस्कार वितरण स्थानीय विधायक प्रभुनाथ राम, जय कुमार सिंह, उदय सिंह संजय मेहता ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी जय कुमार सिंह ने की.
सभा का संचालन प्रो0 दया शंकर सिंह ने की. सभा को संबोधित करते हुए संयोजक जय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से जहां आपसी सौहार्द एवं भाईचारा का माहौल कायम होता है वही युवा पीढ़ियों को इससे नई प्रेरणा मिलती है. सिंह ने कहा कि खेल में हार जीत का काम लगा रहता हैं इससे प्रतिभागियों को घबराना नहीं चाहिए.वही उन्होंने कहा कि बिहार में दहेज बंदी एवं बाल विवाह एक नई पहल हैं जिसमे आप तमाम लोगो की सहायता की जरुरत हैं. उदय सिंह ने कहा कि इस घुड़दौड़ प्रतियोगिता के बहाने हजारो लोगो का मुलाकात नए वर्ष में हो जाता हैं, जिससे आपसी भाईचारा कायम होती हैं. आयोजक जय गोबिन्द सिंह ने कहा कि स्व0 रणजीत सिंह खेल प्रेमी थे. नौकरी करते हुए भी अपनी पूरी जीवन खेल में बिताए. बता दे कि इस प्रतियोगिता में प्रखंड के सुअरी निवासी बिनोद यादव का घोड़ा मोहन भी भाग लिया था. घुड़दौड़ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कमल सिंह अरख बक्सर, शिव नाथ यादव, चकारम पटना, डोमन मुखिया समस्तीपुर, दीपनारायण सिंह इसरपुरा आरा, जावेद खान इलाहाबाद थे.
बता दे कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से गड़हनी थानाध्यक्ष शमीम अहमद अपने दल बल के साथ पूरे प्रतियोगिता में डटे रहे. वही आयोजक द्वारा जिला से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की गई थी जिसमे जिला से आई सुरक्षा बल हसी ठिठोली एवं मूकदर्शक बनी नजर आई. उपस्थित लोगो में पूर्व जिला पार्षद ध्यक्ष उदय सिंह, संजय मेहता, बिनोद यादव हाथी वाले, आंनद सिंह उर्फ छोटन सिंह, हरिशंकर सिंह, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष चीकू सिंह, सरदार मनु सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रुण सिंह,अभिषेक सिंह, गड़हनी सरपंच लव कुमार,अशीम कुमार राय उर्फ टुनटुन बाबा, उपेन्द्र केशरी,आनंद कुमार विक्की के अलावा हजारो लोग थे.