विस्थापित-प्रभावितों की तीसरे दिन हालत बिगड़ी
खबर आरा से जहां गीधा विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय जिला समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है जिससे अनशनकारियो की हालत बिगड़ने लगी है. इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा अनशन पर बैठे लोगों के इलाज के लिए डॉक्टरो ने घटना स्थल पर पहुच कर चिकित्सकीय जांच की. वही अनशनकारी अब भी अपनी मांगों के साथ अपने जिद्द पर डटे हुए हैं. अनशनकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्गत आदेश को औधोगिक क्षेत्र में लागू करने, विस्थापित-प्रभावित गांवों के युवकों को किसी प्रकार के रोजगार में प्राथमिकता, गीधा इंडस्ट्रीयल क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने, औधोगिक क्षेत्र के विकास फंड से लोकल क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने, तथा गीधा इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में मजदूरों का शोषण बंद करने की लंबित मांग आज तक पूरी नही हो सकी है. माँगो पर कोई कार्रवाई जब नहीं हुई तो जुगाल करते प्रशासन को जगाने के लिए बाध्य होकर प्रभावितों ने अनिश्चितकालीन धरना का निर्णय लिया.
आरा से ओपी पांडे