स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण की मिलेगी पूरी जानकारी

विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 6-12 तक के सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को स्वास्थ्य एवं आरोग्य राजदूत के रूप में पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र गायघाट में किया गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर प्रखंड के शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.

इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में एक सकारात्मक संसाधन का संचार होगा साथ ही स्वास्थ्य व्यवहारों को विकसित करने के लिए उनके ज्ञान को बढ़ाया जा सकता है.




उन्होंने कहा कि आज का युवा पीढ़ी को हम कैसे स्वस्थ रखें और उन्हें कैसे सुरक्षित रखें, ये जरूरी है. वहीं गायघाट के प्रखंड प्रमुख ने भी अपना विचार व्यक्त किया.


कार्यक्रम का उद्देश्य:-
1 स्कूलों में बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण के बारे में उचित जानकारी प्रदान करें.
2 बच्चों के जीवन में स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना.
3 बच्चों और किशोरों में शुरुआत में ही बीमारियों का पता लगाना और उनका इलाज करना जिनमें कुपोषित और एनीमिक बच्चों की पहचान कर कार्मिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों ने रेफरल करना भी शामिल है.
4 स्कूलों में सुरक्षित पेयजल के उपयोग को बढ़ावा देना .
5 लड़कियों में सुरक्षित मासिक यह धर्म हेतु सुरक्षित प्रथाओं को बढ़ावा देना.
6 बच्चों के लिए स्वास्थ्य कल्याण और पोषण पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करना .

pncb

By dnv md

Related Post