सड़क पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गया के शेरघाटी में एकता मंच ने सैकड़ों साइकिल और रिक्शा में रेडियम पेपर लगाकर लोगों को जागरुक किया.
शेरघाटी एकता मंच की ओर से लगभग 200 साइकिल और 60 रिक्शा में रेडियम पेपर लगाया गया. इसका उद्देश्य रात में सड़कों पर अंधेरे के कारण होने वाली घटनाओं से लोगों को सावधान करना था. इसके साथ ही सड़क जाम के संबंध में थाना प्रभारी को एक पत्र देकर जानकारी दी गई. छात्रों ने थाना प्रभारी से सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की.
इसके अलावा ई रिक्शा लगाने के लिए एक स्थायी स्टैंड बनाने की भी मांग की, जिससे शाहरवासी जाम की समस्या से निजात पा सकें. इस मौके पर शेरघाटी एकता मंच की ओर से आबिद इमाम, सुजीत पांडे, जीशान आफरीदी, पंकज कुमार, महमूद आलम और सन्नी गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.