गया में 44 तक पहुंच चुका है मरीजों का आंकड़ा
गया में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 44 तक पहुंच गया है. जबकि बिहार में यह आंकड़ा 2574 पर पहुंच गया है. एक तरफ जहां बड़ी संख्या में मजदूर हर रोज बिहार पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ मजदूरों की मदद के लिए ही बड़ी संख्या में लोग सड़क पर खड़े हैं.
गया में ऐसी ही एक टीम लगातार प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने के इंतजाम में लगी है. गया में टीम चैतन्य की ओर से हर दिन जीटी रोड प्रवासी मजदूरों को पानी और खाना उपलब्ध कराया जा रहा है.
इस बारे में जानकारी देते हुए टीम से जुड़े मयंक वर्मा ने बताया कि जनरल मैनेजर उत्पल कुमार के नेतृत्व में गया के जीटी रोड पर हर रोज वहां से गुजरने वाले ट्रकों में टीम चैतन्य के सदस्यों की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए खाने के पैकेट और पानी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को टीम की ओर से स्लीपर्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
PNC