गया के शिल्पकृति क्राफ्ट मेले में कैशलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. गया के गांधी मैदान में हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस मेले में खासकर पंजाबी जूती लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है.
मेले के स्टॉल नं एक पर पंजाबी जूती का दुकान जहां लोगों को भा रहा है वहीं कोलकाता से आए हुए कथास्टीज भी लोगों को भा रही है. आयोजन संस्था की सचिव अनिता गुप्ता ने बताया कि मेले में पेटीएम से खरीदारी की सुविधा उपलब्ध है. इसलिए दिनोंदिन मेले में भीड़ बढ़ती जा रही है. बता दें कि गया के गांधी मैदान में ये मेला आगामी 29 दिसंबर तक चलेगा.