जिले के प्रवेश द्वार पर देखी है आपने ये विशाल रंगोली !

12 वर्षों से यहाँ बनती है विशाल रंगोली

आरा यूथ ग्रुप ने विशाल रंगोली के साथ दीपोत्सव मनाया




आरा,3 नवंबर.

आरा यूथ ग्रुप द्वारा दीपावली के मौके पर आरा रेलवे प्रांगण में विशाल रंगोली का निर्माण किया गया जिसे चित्रकार कौशलेश कुमार के नेतृत्व में कई कलाकारों ने मिलकर बनाया.

पिछले लगभग एक दशक से रंगोली का निर्माण आरा यूथ ग्रुप द्वारा हर साल किया जाता है जिसमे शहर के लिए सकारात्मक ऊर्जा वाले युवाओं की भागेदारी देखने को मिलती है. हर वर्ष रंगोली का थीम टीम के सदस्यों द्वारा तय किया जाता है.

इस वर्ष रंगोली का थीम “भोजपुर जिला स्थापना दिवस के स्वर्णिम 50 वर्ष” ग्रुप द्वारा तय किया गया था क्योंकि 10 नवंबर को भोजपुर जिला का 50 साल पूरा हो रहा है. साथ ही इस थीम में कोविड टीकाकरण की सफलता को देखते हुए 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को भी शामिल किया गया था.

विशाल रंगोली के निर्माण में चित्रकार कौशलेश कुमार के साथ मुकेश चौधरी, अभिनव मिश्रा,रूपा कुमारी,रुखसार परवीन,विवेक कुमार,अमन राज एवं श्रवण कुमार शामिल थे.

शाम में शहर के प्रबुद्ध जनों, कलाकारों व यूथ ग्रुप के सदस्यों ने रंगोली के चारों तरफ दीप जलाया जिससे इसकी सुंदरता और भी बढ़ गई. पूरे दिन यह रंगोली आगंतुकों के बीच कौतोहुल का विषय बना रहा. स्टेशन परिसर में आने जाने वाले यात्रियों को रंगोली और उसके साथ सेल्फी लेते देखा गया.

दीपोत्सव के बाद रेलवे कर्मचारी यात्रियों और दर्शकों के बीच मिठाई का वितरण भी किया गया और जरूरतमंदों के बीच विविध खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया. मौके पर कोरोना काल में अपनी सेवा देने वाले कुछ लोगों को कॉफी मग व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.

आरा यूथ ग्रुप के मीडिया प्रभारी संस्कार कृष्णा ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 12 वर्षों से शहर के युवाओं के सहयोग से किया जाता रहा है. दीपावली से 1 दिन पूर्व गांधी कुष्ठ आश्रम जमीरा में भी समाज द्वारा निष्कासित लोगों के बीच आरा यूथ ग्रुप के सदस्यों ने दीपावली का त्यौहार मनाया और पिछले वर्ष की तरह छठ पर्व के नहाए खाए के दिन 500 किलो आम की लकड़ी का नि:शुल्क वितरण स्थानीय नवादा चौक पर किया जाएगा.

रंगोली और दीपोत्सव के इस मौके पर अखिलानंद ओझा,कौशलेश, संजीव सिन्हा, प्रभात,हरिजी जी, रागिणी, प्रफुल्ल, ओपी पांडेय,समीर अख्तर, पिंटू पुष्कर, कुमार मंगलम, प्रतिक, आदित्य, अभय,अंकित, कृष्ण मोहन, ऋषभ, गौरव, विकास, सावन, अनिकेत, नंदू, मिट्ठू संस्कार आदि मौजूद दिखे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post