गंगा तक जाने के लिए गंगा दूतों ने बनाया राह

आरा, 29 अक्टूबर. नमामि गंगे नेहरू युवा केंद्र के नागा बाबा युवा क्लब सिन्हा के गंगादूतों ने ग्रामीणों के सहयोग से असंभव कार्य को अपने मेहनत के बल पर संभव किया. सिन्हा से सिन्हा गंगा घाट की दूरी लगभग 3 किलो मीटर है. छठ महापर्व के अवसर पर लगभग इस घाट पर 20,000 से अधिक संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं और मां गंगा में डुबकी लगाकर आस्था के महान पर्व में भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. विगत कुछ दिन पहले गंगा नदी का जल स्तर बढने और पूरे इलाके में पानी आ जाने से गंगा घाट जाने वाले रास्ते में कही-कही घुटने भर पानी भर गया जिससे पूरे रास्ते में दलदल और कीचड़ भरा हुआ था जो आज तक सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ था.

नागा बाबा युवा क्लब सिन्हा के क्लब अध्यक्ष सनी कुमार सिंह ने नेतृत्व में विगत 2 दिनों से इस मार्ग पर अपने क्लब के युवा साथियों और गंगा दूतों के सहयोग से पाटनी हटाने का कार्य किया जा रहा है. भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और सिन्हा गांव के निवासी राम अवतार सिंह ने गंगा दूतों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जो काम शासन प्रशासन को करना चाहिए वह काम नमामि गंगे के गंगा दूत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से यह जो कार्य कर रहे हैं सही में अतुलनीय हैं इस क्लब के जितने भी युवा हैं वह अपने और अपने त्योहारों के बारे में सोच रहे हैं यही सबसे बड़ी बात है.




हमसे जितना सहयोग होगा हम प्रदान करेंगे. क्लब के अध्यक्ष सनी सिंह ने बताया कि सभी के सहयोग से अब मार्ग छठ व्रतियों के जाने योग बन चुका है हम और हमारी पूरी गंगा दूत की टीम हमेशा श्रद्धालुओ के लिए घाट पर सेवा देने के लिए वचनबद्ध है. घाट पर जाने के रास्ते के निर्माण में सनी सिंह ,कौशिक सिन्हा,कंकू तिवारी, चन्दन सिंह, सीटू सिंह,हिमांशु सिंह गोवर्धन यादव रवि शंकर तिवारी, अंकित सिंह ,जिया लाल यादव रामी यादव,शेरू सिन्हा, मिठू, आंसू, गोलू,ने अपना महत्वपूर्ण योगदान श्रमदान कर किया.

PNCB

Related Post