अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा गंगा पथ (मरीन ड्राइव): तेजस्वी यादव

गंगा रिवर फ़्रंट पर स्टेडियम, मॉल, कल्चरल व रिक्रिएशनल सेंटर, म्यूजियम, पार्किंग, पार्क, वाटर स्पोर्टस एक्टिविटी तथा साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण

अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित किया जाएगा गंगा रिवर फ़्रंट




पटना।। राजधानी पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव ने आज फॉलोअप मीटिंग की. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गंगा रिवर फ़्रंट पर स्टेडियम, मॉल, कल्चरल व रिक्रिएशनल सेंटर, म्यूजियम, पार्किंग, पार्क, वाटर स्पोर्टस एक्टिविटी तथा साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण कराएगी.

उन्होंने बताया कि जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) को अंतरराष्ट्रीय स्तर के रूप में विकसित करने हेतु सभी संबंधित विभागों एवं नॉलेज पार्टनर्स के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक में कार्ययोजना, टाइम लाइन एवं कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई. जल्द ही सरकार इन सारे कार्यों को अमली जामा पहनाएंगी.

PNCDESK

By pnc

Related Post