हजारों की संख्या में जुटे लोग
बक्सर के रामरेखा घाट पर गंगा सफाई और भोजपुरी बचाओ अभियान के संयुक्त तत्वावधान में गंगा महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस विशाल जनसमूह को भोजपुरी संस्कृति के जरिए एकजुट करते हुए कई संगठन एकजुट हुए .जिसमे छात्र संगठन के सौरभ तिवारी के नेतृत्व में भब्य कार्यक्रम का आयोजन बक्सर में किया गया.
आरा से भी भोजपुरी बचाओ अभियान की टीम हुई भी शामिल हुई.इस मौके पर बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि भोजपुरी और भोजपुरी संस्कृति के लिए विधान सभा में आवाज उठाया है आगे भी उठाएंगे.भोजपुरी के प्रसिद्ध लेखक और उद्घोषक जयप्रकाश जिद्दी ने कहा कि कलाकारों को ही भोजपुरी को समृद्ध करना होगा.जिस अश्लीलता का लगा दाग उन्होंने लगाया है उसे कलाकार ही मिटा सकते हैं इसे अच्छा बनाकर, इस अवसर पर बक्सर और आस पास के हजारों युवक और महिलायों ने दीप जलाकर गंगा की महा आरती की और इसे स्वच्छ रखने का संकल्प लिया.