बड़ी राहत: शुरू होने वाला है गांधी सेतु का पश्चिमी लेन

उत्तर बिहार से आने जाने वाले लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले देश के सबसे बड़े नदी पुलों में से एक महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का काम आखिरी स्टेज में है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मिली जानकारी के मुताबिक जून महीने में गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इसके शुरू होने की संभावना है.




जानकारी के मुताबिक, पंद्रह जून से बिहार की लाइफ लाइन कहा जाने वाला गांधी सेतु पुल के नये स्टील स्ट्रक्चर पर परिचालन शुरू हो सकता है. इसके बाद भारी वाहनों के दबाव और महाजाम से छुटकारा मिलने की उम्मीद है. करीब 6 किलोमीटर लंबा यह पुल वर्ष 31 मार्च 1982 को शुरू हुआ था. उस समय इसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था.

बता दें कि महात्मा गांधी सेतु के कंक्रीट स्ट्रक्चर को तोड़कर स्टील स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है. इसके पश्चिमी लेन में वर्ष 2017 में काम शुरू हुआ था. कई बार इसे पूरा करने की अवधि बढ़ाई गई और आखिरकार अब जून महीने में निर्माण कार्य पूरा होने की घोषणा पत्र निर्माण मंत्री ने की है. जानकारी के अनुसार, पश्चिमी लेन पर आवागमन शुरू होने के बाद पूर्वी लेन में कंक्रीट स्ट्रक्चर को तोड़ने का काम शुरू होगा.

पीएनसी

By dnv md

Related Post