क्या आपको भी करनी है पटना-हाजीपुर के बीच यात्रा!

By Amit Verma Apr 12, 2017

पटना से हाजीपुर और हाजीपुर से पटना की यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. गुरुवार 13 अप्रैल को गांधी सेतु पर 24 घंटे का ट्रायल रन होगा. जी हां, इसके तहत गांधी सेतु के पाया नंबर 1 से पाया नंबर 8 तक एक ही लेन से दोनों तरफ की गाड़ियों का परिचालन होगा. ये बदलाव 13 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 14 अप्रैल के दोपहर 2 बजे तक के लिए होगा.

इस दौरान यानि 13 अप्रैल को पीपा पुल पर सुबह 6 बजे से शाम 4.30 बजे तक हाजीपुर से पटना और शाम 4.30 से सुबह 6 बजे तक पटना से हाजीपुर की ओर से वाहनों का परिचालन होगा. यानि पीपा पुल (हाजीपुर-पटना) वनवे रहेगा. और गुरुवार से ही इस पुल पर रात्री परिचालन भी शुरू हो रहा है. इसके लिए पुल निर्माण निगम पीपा पुल पर लाइट की व्यवस्था कर रहा है. साथ ही सुरक्षा के लिए पीपा पुल के दोनो छोर पर पुलिस चौकी रहेगी.




गांधी सेतु पर जल्द ही सुपर स्ट्रक्चर बदलने का काम शुरू होने वाला है. यानि पिलर तो वही रहेंगे लेकिन ऊपर का हिस्सा काटकर उसे स्टील से बदल दिया जाएगा. इस काम में साढ़े तीन साल का वक्त लगेगा. लेकिन काम शुरू करने से पहले सरकार ये तय कर लेना चाहती है कि ट्रैफिक में परेशानी ना हो. और इसी की तैयारी के तहत 13 अप्रैल को 24 घंटे का ये ट्रायल रन हो रहा है.

पटना डीएम संजय अग्रवाल ने बुधवार को पीपा पुल का निरीक्षण किया. डीएम ने इसके बाद ट्रायल रन को लेकर एक बैठक की जिसमें वैशाली डीएम रचना पाटिल और वैशाली एसपी के अलावा पटना एसपी, पटना के ट्रैफिक एसपी समेत कई पदाधिकारी, निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद थे.

पीपा पुल पर गुरुवार से शुरू होगा रात्री परिचालन

गांधी सेतु पर बैठक के बाद पटना डीएम ने दी जानकारी-

बता दें कि पीपा पुल पर रात्री परिचालन के लिए लाइट की व्यवस्था में पथ निर्माण विभाग लगा हुआ है. पीपा पर सुरक्षा को लेकर पीपा पुल दोनों छोर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है जो पीपा पुल पर गश्त करेगी. साथ ही CCTV कैमरा लगाए गए हैं, जिनसे पीपा पुल की निगरानी की जाएगी.

पटना से अरुण

Related Post