मुख्यमंच की विशेष सजावट
हजारों की संख्या में पहुंचे हैं बाहर से आए श्रद्धालु
प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के मुताबिक तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना साहिब के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ स्वागत भाषण देंगे, इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल रामनाथ कोविंद का संबोधन होगा.सबसे अंत में प्रधानमंत्री का संबोधन होगा . संबोधन के बाद मोदी 350वें प्रकाशोत्सव को यादगार बनाने के लिए डाक टिकट जारी करेंगे. वे समारोह को संबोधित भी करेंगे. धन्यवाद ज्ञापन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष केएस बडूंगर करेंगे.अपने पटना के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गांधी मैदान में बने वीवीआइपी लाउंज में लंगर का भी स्वाद लेंगे.
नरेंद्र मोदी के लिए खाने की व्यवस्था
पीएम के लंगर खाने के लिए सेवादारों की विशेष तैयारी की गई है सूत्रों के अनुसार प्रधानमन्त्री नरेन्द्रमोदी को रसगुल्ला, सकरपाला, गुलाब जामुन, लड्डू, सहित कई व्यंजन परोसने की तैयारी की गई है. इसके अलावा खीर, तंदूर रोटी, मक्के की रोटी, चावल, मटर पनीर, दाल, काले चने की सब्जी, हलवा, कॉफी, चाय, दूध के विशेष इंतजाम किये गए हैं. इसके अलावा लंगर में बनाये गये कई तरह के प्रसाद भी तैयार किये गए हैं.