पटना कमिश्नर ने गांधी मैदान में तैयारियों का लिया जायजा
26 जून को ईद के अवसर पर अदा की जाएगी सामूहिक नमाज
File Pic
पटना के गांधी मैदान में ईद के नमाज की तैयारी अंतिम चरण में है. 26 जून को ईद के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग यहां नमाज अदा करेंगे. पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर ने एक दिन पहले गांधी मैदान का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था सहित कई कमियां दूर करने के निर्देश दिेए.
आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल पटना नगर निगम को निदेश दिया कि गांधी मैदान के जिस क्षेत्र में नमाजी नमाज अदा करेंगे उसकी समुचित सफाई सुनिश्चित की जाय. साथ ही पथ निर्माण विभाग से समन्वय कर रोलर की व्यवस्था करते हुए चिन्ह्ति स्थल को समतल करने का निर्देश भी दिया.
विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से गांधी मैदान के सभी गेट पर DFMD लगाये जायेंगे. साथ ही गेट नं- 2 से 10 तक से गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति हागी, जबकि गेट नं-11 और 12 से मात्र पैदल प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. गेट नं- 1 अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए सुरक्षित रहेगा.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से रविवार से ही कार्यक्रम की समाप्ति तक आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इवनिंग वॉक पर भी रोक लगाई गई है.