‘आप कमीशन मांगते हैं इसलिए नहीं उठाया फोन’

By Amit Verma Sep 18, 2017

कार्यपालक अभियंता ने विधायक पर लगाए संगीन आरोप
बक्सर सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र प्रसाद के विरुद्ध कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है. मामला कार्यपालक अभियंता द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का है। बताया जा रहा है कि किसी विभागीय काम के सिलसिले में कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र प्रसाद को फोन किया। उन्होंने अपने सरकारी मोबाइल से सोमवार को दिन में दो बार फिर शाम में भी दो बार कॉल किया। लेकिन, कार्यपालक अभियंता ने फोन नहीं उठाया. इसपर विधायक कार्यपालक अभियंता के आवास पर जा पहुंचे। जब विधायक ने अभियंता से फोन नहीं रिसिव करने का कारण पूछा। तो, अभियंता ने कहा कि आप दो प्रतिशत कमीशन मांगते हैं। इसलिए आपका फोन नहीं रिसीव करेंगे। इतना सुनते ही विधायक आग-बबूला हो गए। कार्यपालक अभियंता को हद में रहने की नसीहत दी। इसके बाद भी कार्यपालक अभियंता नहीं रुके। आरोप है कि उन्होंने विधायक द्वारा विभाग के पूर्व वित्त पदाधिकारी बिहारी राम से कमीशन मांगने की बात कह डाली। इसको लेकर विधायक बिफर पड़े.




उन्होंने कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध थाने में आवेदन देते हुए एसपी राकेश कुमार से शिकायत की। विधायक ने बताया कि उन्होंने कभी किसी से कमीशन की मांग नहीं की है। कार्यपालक अभियंता की शिकायत उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से भी की है। ईस बाबत जानकारी के लिए कार्यपालक अभियंता को कॉल किया गया। लेकिन, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिससे उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका.

बक्सर से ऋतुराज

Related Post