कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार की रिपोर्ट) | ऊपर की तस्वीर को गौर से देखिए. यह दर्शाती है कि किस तरह मानक की अनदेखी कर मनमाने तरीके से संकीर्ण गली के बीचो-बीच कराया जा रहा है हैंड पम्प बोरिंग. जबकि नगर प्रशासन को इसे रोकने का आवेदन भी इस वार्ड के लोगो द्वारा दिया जा चुका है. मामला नगर पंचायत के वार्ड 2 का है. लोग बताते हैं कि इस मामले में नगर पंचायत प्रशासन की भी मौन सहमति है. लोगों की माने तो नगर पंचायत के वार्ड 2 में हैंडपंप लगाने को शायद कोई जगह नहीं मिली तो बस्ती वाले मार्ग के बीचोंबीच बोरिंग कर हैंडपंप लगाया जा रहा है. हैंडपंप लगने से आसपास के लोगों सहित आम लोगों को आने-जाने में असुविधा होगी.
मामले को लेकर वार्ड के लोगों द्वारा नगर पंचायत के कार्यालय में इसे रोकने के लिए एक आवेदन भी दिया गया है ताकि इस कार्य को रोका जा सके. जिससे आम लोगो को कोई परेशानी न हो. वार्ड निवासी की माने तो मामले पर अगर सुनवाई नही होगी तो जिलाधिकारी के पास आवेदन दिया जाएगा.