किसानों को सस्ती दर पर बिजली देकर देश में कृषि क्रांति की जरूरत
‘‘हमें किसानों को पिटहेड बिजली संयंत्रों :खानों के पास स्थित बिजली संयंत्र: सस्ती बिजली तथा देश में कोल बेड मिथेन या कोयला गैसीकरण के उपयोग से उत्पादित यूरिया उपलब्ध कराकर कृषि क्रांति शुरू करने की जरूरत है,’’ सड़क परिवहन, राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्री केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दक्षिण गोवा में स्वतंत्र बिजली उत्पादों के संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही.
गडकरी ने कहाकि ‘‘नदियों से गाद निकालने, सूक्ष्म सिंचाई के लिये बड़ी पनबिजली परियोजनाओं के बजाए नये प्रकार के बांध समेत जल प्रबंधन में नवप्रवर्तन की जरूरत है. मंत्री ने कहा कि पूर्व में राज्य सरकारों ने बिजली क्षेत्र में पारेषण और वितरण खंड में उचित महत्व दिए बिना उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया,’’ उन्होंने कहा, ‘‘नई प्रौद्योगिकी के आने तथा नवप्रवर्तन से देश के बिजली क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है और इस वृद्धि से कृषि क्षेत्र लाभान्वित होने वाले क्षेत्रों में से एक होगा.