मामला ग्राम कचहरी पहुँचा
आरा के चरपोखरी थाना के गड़हनी निवासी पाँच जवान बच्चे के पिता अब्दुल कासिम ने गड़हनी थाना के शिवपुर निवासी पृथ्वी शर्मा की पत्नी पुतुल देवी के प्रेम जाल में पडकर दोनों घर से भागकर नोटरी पदाधिकारी आरा के यहाँ एक शपथ पत्र दाखिल कर यह स्वीकार किया है कि हमदोनो ने शादी कर लिया है।प्राप्त जनकारी के अनुशार शिवपुर निवासी पृथ्वी शर्मा की पत्नी पुतुल देवी के भी तीन बच्चे है।मंगलवार को अब्दुल कासिम जब अपनी प्रेमिका पुतुल के साथ जब अपने घर आया तो उसके परिवार के साथ गाॅव मोहल्ले के लोग भी गुस्से से आग बबूला हो गए हो गए।इसी बीच अब्दुल कासिम के परिवार और रिश्तेदारों ने गडहनी के सरपंच लव कुमार को सुचना करते हुए न्याय की माॅग की।सरपंच लव कुमार प्रेमी जोड़े को ग्राम कचहरी गडहनी में बुलाकर बहुत देर तक समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों ने सरपंच की बात को अनसुना कर दिया।सरपंच के बहुत समझाने के बाद भी जब दोनों नहीं माने तो अब्दुल कासिम से एक इकरारनामा लिखवाया गया जिसमें अब्दुल कासिम ने स्वेच्छा से यह स्वीकार किया कि उसके पैतृक सम्पत्ति पर उसकी पहली पत्नी शायरा बानो और बच्चों का अधिकार होगा एवं आज से उसका कोई हक नही होगा।इसी बीच प्रेमिका पुतुल देवी का पति पृथ्वी शर्मा और उसके परिवार के लोग भी ग्राम कचहरी गडहनी में पहूॅच गए । उनसभी ने बताया कि मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुझपर जान लेवा हमला भी किया है। घर का बहुत सारा सामान भी लेकर भागी है।इसकी शिकायत मैंने लिखित रूप से गडहनी थाना को दिया है। माहौल को गरमाते देखकर सरपंच ने गड़हनी थाना प्रभारी सुनील कुमार को फोन कर बुलाया और प्रेमी जोड़े को पुलिस के हवाले कर दिया।थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की दोनों पक्षों के लोग को आपस में समझौता करा दिया गया।दोनों ने अपने स्वेक्षा से अलग रहने की बात कही।इस तरह के क्राइम एक्ट मामला को ग्राम कचहरी नही जाना चाहिए। दोनों ने आवेदन पर लिखा की मुझे किसी तरह की कोई गिलवा शिकायत नही हैं.
गडहनी(भोजपुर) से मुरली मनोहर जोशी.