गड़हनी मेगा शिविर में आये 2778 आवेदन, मामले का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

By om prakash pandey Jan 4, 2018




गड़हनी मेगा शिविर में आये 2778 आवेदन, मामले का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन
ठंढ़ की परवाह किये बगैर उमड़ा हजारों का हुजूम

गड़हनी,4 जनवरी. जिला प्रशासन भोजपुर द्वारा आयोजित मेगा शिविर गड़हनी प्रखंड परिसर में लगा. इस शिविर में ठंड और कुहासे की परवाह किये बगैर हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा.भीड़ इस कदर हुई कि कई बच्चे बुजर्ग एक दूसरे से बिछड़ गए. स्वास्थ्य शिविर,राशन कार्ड,आधार कार्ड,वृद्धा पेंशन योजना सहित तीन दर्जन से ज्यादा सेवाओं का लाभ गड़हनी प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आये लोगों ने उठाया. सबसे ज्यादा भीड़ आधार कार्ड,राशन कार्ड,बैंक खाता खुलवाने एवम स्वास्थ्य शिविर के काउंटर पर देखने को मिला. गड़हनी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार,एस डी ओ अरुण प्रकाश,स्थानीय विद्यायक प्रभुनाथ राम, अंचलाधिकारी कुंदन लाल, प्रमुख मंजू देवी सहित कई जनप्रतिनिधि मुस्तैदी से लोगों को सेवाओ का लाभ लेने के लिए प्रेरित करते नजर आए.
मेगा कैम्प में 2778 आवेदन आये जिनमे 1790 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट हुआ. जिसमें स्वास्थ्य केन्द्र में 512,श्रम संसाधन में 59,जिलाउद्योग केंद्र 90,मनरेगा 32,पी एन बी बैंक 51,मध्य ग्रामीण बैंक 110,कृषि विभाग 35,आधार कार्ड 470,अल्मीको 165,विधुत विभाग 117,जीविका 40,मध्य निषेध 71,खाद आपूर्ति 73,राजस्व भूमि सुधार,159,प्रधानमंत्री आवास योजना 106,पशु व मत्स्य विभाग 316 लोग स्वास्थ्य 99 मामले थे. वही एक पडरिया निवासी विकलांग विकास कुमार पांडेय को ड़ॉ जितेन्द्र कुमार द्वारा ऑन स्पॉट सर्टिफिकेट दिया.अगिआंव विधायक प्रभुनाथ राम ने कहा कि सरकार सुनियोजित ढंग से जिले के सभी प्रखंडों में लगातार कैम्प लगाकर बेहतर सेवाओ का लाभ देने का कार्य कर रही है. सरकार के साथ-साथ आम जनमानस को भी कदम से कदम बढ़ाने की जरूरत है.एस डी ओ अरुण कुमार ने कहा कि ऐसे कैम्प से लोगो का ज्यादा से ज्यादा कामो का निपटारा हो रहा है,सरकार द्वारा ये एक अच्छा पहल हैं. वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों व स्थानीय मीडिया कर्मियों को धन्यवाद दिया.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post