जी -20 : बिहार की महिलाओं की कहानियों  से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान




स्वागत में संवरेगी राजधानी, सफाई और सुरक्षा पर विशेष फोकस

22 और 23 जून को होगी जी 20 की बैठक

20 देशों के मेहमान होंगे शामिल

राजधानी के अशोक कन्वेंशन सेंटर में जी-20 ग्रुप की बैठक

विदेशी मेहमानों को बोधगया और नालंदा का भ्रमण कराया जाएगा

राजधानी पटना में 22 और 23 जून, 2023 को होने वाली जी-20 समूह की बैठक में आने वाले विदेशी मेहमान सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के साथ राज्य में महिला सशक्तिकरण की कहानी से रूबरू होंगे. बिहार की महिलाओं ने कई मोर्चे पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है जो राज्य के लिए गौरव की बात है. महिलाएं  जीविका जैसे समूह के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में महिला उद्यमिता की कहानी से रूबरू कराया जाएगा . इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने अन्य विभागों की मदद से इस बाबत तैयारी शुरू कर दी है.इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है.

जी-20 ग्रुप की बैठक राजधानी के अशोक कन्वेंशन सेंटर में होगी. यह बैठक लेबर इंगेजमेंट ग्रुप से जुड़ी होगी. इसमें 20 देशों के करीब 250 विदेशी मेहमान शामिल होंगे. अधिकारियों के अनुसार, विदेशी मेहमानों को बैठक के बाद बोधगया और नालंदा का भ्रमण कराया जाएगा वहीँ  बिहार संग्रहालय में भी मेहमानों के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. विदेशी मेहमानों को बिहार के ग्रामीण बाजार की झलक भी दिखाई जाएगी. महिला सशक्तीकरण को लेकर किए जा रहे प्रयास जैसे, जीविका दीदियों के कामकाज आदि से भी रूबरू कराया जाएगा. मेहमानों को बिहार पुलिस में महिला पुलिस बल के योगदान के बारे में भी बताया जाएगा.

बिहार में महिला पुलिस बलों की संख्या 23245 है जो राज्य में सबसे अधिक है .जी-20 की बैठक को लेकर राजधानी को भी सजाया-संवारा जाएगा. सफाई और सुरक्षा पर विशेष फोकस होगा.राजधानी पटना में  जगह-जगह जी-20 के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए तोरण द्वार और  होर्डिंग लगाए जाएंगे. पटना के लोक नायक जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे पर भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे.

PNCDESK

By pnc

Related Post