दर्जनों राउंड फायरिंग से थर्राया फुलवारीशरीफ का टमटम पड़ाव
मछली दुकानदार से अपराधियों ने मांगी थी रंगदारी
गोलीबारी में बाल-बाल बचा दुकानदार, मछली खरीदार को लगी गोली
पटना के फुलवारी शरीफ के टमटम पड़ाव के पास मछली दुकानदार से रंगदारी मांगने को लेकर आधे दर्जन हथियार बंद अपराधियों ने दजर्नों राउंड फाइरिंग कर दहशत फैला दी . गोलीबारी में मछली खरीद रहे मैकनिक लाल मियाँ की दरगाह निवासी तेजू के पैर में गोली लग गयी. सरेशाम गोलियों की बौछार से टमटम पडाव का इलाका थर्रा उठा और दुकानदारों और राहगीरों में भगदड मच गयी. आस पास के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के शटरें भी धडाधड गिराने लगे. यह घटना जिस स्थान पर घटी वहां फुलवारी शरीफ थाना की गश्ती गाडी खड़ी रहती है लेकिन घटना के वक्त कोई पुलिस वहां मौजूद नहीं दिखा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल तेजू को थाने में पहुंचाया गया जहाँ से पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारी शरीफ ले गयी जहाँ कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था. कम्पाउंडरों ने किसी तरह घायल की मरहम पट्टी कर पीएमसीएच के लिए भेजा. घटनास्थल पर लोगों ने बताया की सभी अपराधी नोनिया टोली के रहने वाले थे. जिस मछली दुकान पर गोलीबारी हुयी उस दुकान पर कई वर्षो से इसोपुर का एक कुख्यात अपराधी का सम्बन्ध रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है . बता दें की इसी टमटम पड़ाव पड़ाव पर करीब डेढ़ साल पहले एक दर्जी मोनू को अपराधियों ने कैंची घोंप घोंप कर मार डाला था. इस घटना में भी नोनिया टोली के ही अपराधियों की संलिप्तता सामने आई थी. पुलिस की लापरवाही से सभी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं .
इस सम्बन्ध में में मछली दुकानदार उषा देवी केपुत्र फुल चंद ने बताया कि नोनिया टोला के अजय शास्त्री ,रंजीत ,ठेलवा , शंकर समेत अन्य अपराधियोंने दस लाख की रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. शुक्रवार की देर शाम आधा दर्जन सेअधिक हथियार बंद अपराधियों ने दुकान पर अचानक गोली बारी कर दी. फायरिंग के दौरान मछली खरीद रहे मैकनिक मो तेजु के पैर में गोली लग गई. घायल खरीद दार फुलवारी शरी फ केलाल मियां की दरगाह का रहने वाला है. थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर ने बताया कि मछली विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटी है . इसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट – फुलवारीशरीफ से अजीत