शिक्षिका के बेटे को झांसे में लेकर शातिर ने उडाये 90 हजार
SSP मनु महाराज के निर्देश पर हुई FIR
पटना के फुलवारी शरीफ में साइबर क्राइम का एक बड़ा मामला सामने आया है. हारून नगर सेक्टर टू में रहने वाले एक शिक्षिका के परिवार पर शातिर बदमाशों की कारस्तानी से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है . बाढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय डकवाहाचक में प्रखंड उर्दू शिक्षिका के पद पर कार्यरत और हारून नगर में रहने वाली शिक्षिका साईंस्ता तसनीम अहमद के स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड बदल कर शातिर बदमाशो ने नब्बे हजार रूपये उड़ा लिए .जिसमे अक्टूबर माह की सैलरी के बारह हजार रूपये भी शामिल हैं . साईबर क्राईम की घटना से शिक्षिका के परिवार को दाने दाने के लिए मोहताज कर दिया है . मामले की प्राथमिकी सीनियर एसपी मनु महाराज के निर्देश पर फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज कराई गयी है . पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है . गौरतलब हो की खोजा इमली के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम से पहले भी दर्जनों लोगों को शातिरों ने चुना लगाया है .
शिक्षिका साईंस्ता तसनीम अहमद के पति इरशाद अहमद कम्यूटर इंजीनियर का काम करते थे लेकिन वक्त के थपेड़ो ने उन्हें ऐसा लकवाग्रस्त कर दिया की अब घर में बैठे रहना पड़ रहा है . ऐसे में पुरे परिवार का खर्चा शिक्षिका के वेतन से ही चल रहा था . शिक्षिका के पति इरशाद अहमद ने बताया की 12 दिसम्बर को उनका बेटा असद ( 12 साल ) खोजा इमली के सामने स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से रूपये निकालने गया था . वहां दो हजार रूपया निकाल कर बाहर आने लगा तो एक युवक ने उसे झांसे में लेते हुए कहा की स्लिप भी ले लो . तब दुबारा उनका पुत्र असद एटीएम का प्रयोग करने लगा तो उस शातिर बदमाश ने उससे कार्ड यह कहकर ले लिया तुम उल्टा कार्ड लगा रहे हो और फिर बदमाश ने इसी क्रम में एटीएम कार्ड बदल लिया जिसका पता उनके बेटे को नही चला . इस घटना के बाद 17 दिसम्बर को शिक्षिका पति इरशाद अहमद रूपये निकालने गये तो कार्ड ब्लॉक बताया गया . इस बीच शिक्षिका के पिता का गोपालगंज में निधन होने की सुचना मिलने पर पूरा परिवार वहां चला गया . इरशाद अहमद ने बताया की 21 दिसम्बर को जब वे बाढ़ में स्थित स्टेट बैंक शाखा में पहुंचे और स्टेटमेंट लिया तो उनके होश उड़ गये . उनकी पत्नी शिक्षिका साईंस्ता तसनीम अहमद के अकाउंट में मात्र 196 रुपया ही शेष था . इसकी शिकायत जब उन्होंने बैंक में किया तो बताया गया की उनके कार्ड से कई बार खरीदारी और रूपये की निकासी हो रही है . उन्होंने जब अपना कार्ड ब्लॉक होने की बात कहते हुए कार्ड दिखाया तो उन्हें बैंक अधिकारियो ने बताया की जो कार्ड उनके पास है वह दुसरे का है उनका कार्ड नही है . इसके बाद पीड़ित फुलवारी शरीफ थाने पहुंचर मामला दर्ज करना चाहे तो नही लिया गया . पीड़ित परिवार एसएसपी मनु महाराज के दरबार में गुहार लगाने पहुँचा . एसएसपी के निर्देश पर पीड़ित परिवार फुलवारी शरीफ एएसपि राकेश कुमार से मिला तब जाकर फुलवारी शरीफ थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया . थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है .
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत