शराब के नशे में तालाब में गिरने से हुई मौत, पुलिस पर फूटा लोगों का गुस्सा

By Amit Verma Oct 7, 2016

शराब पी कर तालाब में गिरे एक व्यक्ति की मौत, शव बरामद 
गुस्साए लोगों ने थानाप्रभारी को पैर पकड़ कर की तालाब में फेंकने की कोशिश
गोताखोरों की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जम कर किया हंगामा, पुलिस से तीखी नोक झोंक

unnamed-3




????????????????????????????????????
पटना के फुलवारीशरीफ के कुरकुरी गांव में गुरूवार की शाम शराब की नशे मेंधुत एक व्यक्ति की मौत तालाब मे डूबने से होगयी . घटना स्थल पर पहूंची पुलिस पर लोगोंने हमला बोल दिया. उग्रलोगोंने थानाप्रभारी अब्दुल गफ्फार का पैर पकड कर तालाब में फेंकने की कोशिश किया.लोगोंने थानाप्रभारी केउपर थप्पड भी चला दिया और काॅलर पकड कर गाली गलौज भी किया. मौके पर पहूंचे अन्य पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी भी किया . बिगगड़ते हालत को देखकर एएसपी राकेश कुमार भारी दल बल केसाथ घटना पर पहूंचे और उग्रलोगों को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया. पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम केलिए भेजा .एएसपी नेबताया कि बरामद शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है . लोगो ने बताया कि दो लोग डूबे थे मगर एक ही का शव बरामद हुआ है . वही ंलोग पुलिस को बता रहे थे कि पहला आदमी के डूबने के बाद दुसरा निकालाने केलिए कूदा .एएसपी राकेश कुमार ने एक ही आदमी डूबने की पुष्टि की है . 

स्थानीय लोगा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पूर्णशराब बंदी के बाबजूद भी पुलिस संरक्षण में कुरकुरी मुसहरी में खुले आम देशी शराब की खरीद ब्रिकी जारी है तब भी पुलिस मौन है . शाम होते ही यहां लक्जरी गडियों में सवार होकर लोग शराब पीने के लिए आते है . हालात की गंभीरता को देखते हुये एएसपी राकेश कुमार दल बल केसाथ पहूंचे .इस के अलावा कइ थानोकी पुलिस भी पहूंची . एएसीपी नेउग्र लोगों को समझाते हुये अश्वासन दिया कि शराब विक्री कैस हो रही है जो भी दोषी पाये जाऐगें उस पर कडी कारवाइ की जायेगी .
मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व हिन्दुनी गांव निवासी रामदहीन राय की मौत इस जगह डूब कर मौत होगयी . मगर पुलिस ने साफ इंकार कर दिया था कि शराब की बिक्री नहीं होती है.

रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत

Related Post