लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था नहीं सुधर रही है. सोमवार को दानापुर अस्पताल की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, मनेर के लोदीपुर से एक महिला प्रसव पीड़ा में दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंची. इलाज के लिए परिजन डॉक्टर को बुलाते रहे लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे. महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ रही थी और शिशु की भी हालात खराब हो रही थी. लेकिन उसका इलाज करने के बजाय अस्पताल नर्स और सहायक ने मिलकर उसे पीएमसीएच भेज दिया. इसी दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
रिपोर्ट – अजीत