“एक विवाह ऐसा भी “का नौवां संस्करण 15 जुलाई 2018 को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में
51 जोड़ों को होगी विधिवत शादी
पटना, 12 अप्रैल. अगर आप शादी करने को इच्छुक है लेकिन आपके पास उसके लिए पैसे नही हैं तो घबराइए नही बस दुल्हन के साथ आप माँ वैष्णो देवी सेवा समिति से संपर्क कीजिये आपकी मुश्किल चुटकियों में हल हो जाएंगी. याब आप इसे किसी ad फ़िल्म डॉयलाग न समझें क्योंकि उक्त सेवा समिति इस साल अपनी 9वी संस्करण पर 51 जोड़ियों की शादी करा रहा है.
“एक विवाह ऐसा भी “का नौवां संस्करण इस बार रविवार ,15 जुलाई 2018 को पटना में आयोजित होने जा रहा है.
माँ वैष्णो देवी सेवा समिति ने एक बार फिर ये बीड़ा उठाया है, 51 जोड़ों के सामूहिक विवाह का, वैसे जोड़े जो विवाह हेतु तैयार तो हैं पर स्थान और आर्थिक मजबूरी के कारण शादी कर नहीं पा रहे हैं. समिति ने ऐसे जोड़ो को एक जगह देने का प्रयास किया है.सभी रीती – रिवाजों के साथ ही ये अनोखे विवाह आगामी रविवार ,15 जुलाई 2018 कों पटना के श्री कृष्ण मेमोरिअल हॉल में सम्पन्न होगा. इस आदर्श विवाह में समाज के प्रबुद्ध और सम्मानित विभूतियों के आशीर्वाद के अलावा इन जोड़ों को गृहस्थी आरम्भ करने की महत्वपूर्ण सामग्री भी उपहार स्वरुप प्रदान की जाएगी.
यदि आपकी नजर में भी कोई ऐसा जोड़ा हो जिसकी आर्थिक मजबूरी उन्हें एक नहीं होने दे रही हो, तो आप उनकी मदद कर सकते हैं. दो दिलों को मिलाने के लिए यथा शीघ्र संभव उनके सम्पूर्ण विवरण के साथ संपर्क करें
संपर्क सूत्र:
9334030445,9204719554,9430061498,9431011595,9334339489
You can collect 51 Shadi forms from following counters….
1.Mahavir Traders,Ashok Rajpath, 9931158774
2.Ananya Pharma,Govind Mitra Road, 9835091018
3.Pankaj Kirana,Kadam Kuan 9835235751
4.Ambey dresses Boring Road 9334100658
5.Satish agarwal Patna City 9334116849
रविवार ,15 जुलाई 2018 के नेक सामाजिक आयोजन में इस बार भी हमलोग पांच विभुतिओं को सम्मानित करना चाहते जिन्होंने बिहार का नाम बहुत ऊँचा किया है और बिहार के लोगों के लिए आदर्श बन सकते हैं .इसके लिए आपका सुझाव सहर्ष आमंत्रित है.
Registration will be closed on 15th May 2018
पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट