आरोग्य भारती चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन
आरा,27 फरवरी. शहर के बघवा गली स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आरोग्य भारती का पहला चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस चिकित्सा केंद्र पर होमियोपैथिक दवाओ द्वारा रोगियों का इलाज किया जाएगा. शिव मंदिर में सर्वप्रथम रुद्राभिषेक किया गया और फिर चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया गया. बताते चलें कि आरोग्य भारती सामाजिक सेवा के लिए अग्रणी संस्थान आरएसएस का एक उपक्रम है. इस चिकित्सा केंद्र पर आयुर्वेदिक और अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों की भी जल्द ही व्यवस्था की जाएगी. इस चिकित्सा केंद्र पर लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. आरोग्य भारती का एक मात्र संकल्प है भारत के हर नागरिक को स्वस्थ रखना और इसके लिए देश के हर जिले में यह चिकित्सा केंद्रो और चिकित्सा कैंप का आयोजन कर रोगियों को रोग से मुक्त करने के लिए प्रतिद्धता के साथ कार्यरत है. भोजपुर जिले में आरोग्य भारती का यह पहला चिकित्सा केंद्र है. चिकित्सा केंद्र पर मरीजों का इलाज प्रत्येक रविवार को 9 बजे से दोपहर एक बजे तक होमियोपैथिक चिकित्सक,डॉ आर सी भूषण द्वारा किया जायेगा.
इस अवसर पर आरोग्य भारती से जुड़े डॉ प्रोफेसर नंदजी दुबे ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य शरीर की जरूरत कर्म के लिए होती है और शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए आरोग्य भारती का कार्य मानव हित के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
उन्होंने इससे जुड़े सभी लोगो को बधाई दिया. इस मौके पर डॉ केशव प्रसाद(संयोजक आरोग्य भारती, भोजपुर एवम बघवा गली स्थित शिव मंदिर के अध्यक्ष), राज कुमार (सह सचिव बघवा गली शिव मंदिर), राम दास चौबे (कोषाध्यक्ष बघवा गली शिव मंदिर), राणा प्रताप जिला प्रचारक,SB कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व विभाग संचालक डॉ ओ पी अग्रवाल,राज बिहारी सिंह, विभाग व्यवस्था प्रमुख, सोनू सिंह आरएसएस, पंडित पवन तिवारी,शिवम कुमार, सोनालाल, रोहित सिंह बजरंगी, डॉ जय प्रकाश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट