मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर राजधानी पटना पूरी तरह तैयार है. सरकार की कोशिश है कि प्रकाश पर्व के अवसर पर किसी श्रद्धालु को कोई कष्ट न हो और उन्हें तमाम सुविधाएं मिले. और जब लोग यहाँ से लौट कर जाएँ तो सुनहरी यादें और बिहार की स्मृतियाँ साथ ले कर जाएँ. मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात के लिए 227 बसें खरीदी गई है जिसे अभी प्रकाश प्रर्व के तहत श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चलाई जाएगी. सीएम शनिवार को संवाद में एक कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.