चौथे चरण में बेगूसराय में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

पटना।। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

बिहार की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में ओवरऑल 56.85% वोटिंग हुई. जिसमें सबसे ज्यादा बेगूसराय में 58.40 फीसदी, जबकि मुंगेर में सबसे कम 55% वोटिंग हुई है. उजियारपुर में 56%, दरभंगा में 56.63% और समस्तीपुर में 58.10% वोटिंग दर्ज हुई है.




इधर राजद ने चुनाव आयोग से मुंगेर और पटना प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. राजद ने प्रशासन पर जदयू उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग कराने और वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास को शिकायत पत्र सौंपा है.

pncb

Related Post